
POLITICS BREAKING : Big blow to BJP, General Secretary resigns
अनूपपुर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को आज बड़ा झटका लगा है। अनूपपुर के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने इस्तीफा दिया है। अखिलेश ने पार्टी की उपेक्षा से आहत होकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
बता दें अखिलेश 7 साल से अनूपपुर बीजेपी में महामंत्री रहे है। वीडी शर्मा के दौरे और कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे ही दिन इस्तीफा महामंत्री ने इस्तीफे की पेशकस की। बता दें वे पार्टी में लगातार हो रही जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से वे परेशान थे।