POLITICAL WAR : सीएम भूपेश बघेल और मिनिस्टर टीएस बाबा पहुंचे दिल्ली, आलाकमान से अलग-अलग करेंगे मुलाकात
CM Bhupesh Baghel and Minister TS Baba arrived in Delhi, will meet the high command separately
रायपुर। CM भूपेश बघेल और मिनिस्टर TS बाबा दिल्ली पहुंच गए हैं। दोनों की रविवार को पार्टी आलाकमान से अलग-अलग भेंट हो सकती है। TS सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद बघेल पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। शनिवार को शाम करीब चार बजे यहां से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में CM भूपेश ने बताया कि वहां हिमाचल प्रदेश के साथियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी भेंट हो सकती है। उधर, भोपाल में बैठे TS बाबा ने वहीं से शाम करीब पांच बजे नियमित विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
दिल्ली रवाना होने से पहले CM बघेल ने सिंहदेव प्रकरण को लेकर आलाकमान से मुलाकात के संबंध में कुछ नहीं कहा, लेकिन वे पूरी तैयारी के साथ वहां गए हैं। आलाकमान से मुलाकात न भी हो तो वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे। बता दें कि सिंहदेव ने 16 जुलाई को पंचायत विभाग छोड़ने के संबंध में CM को पत्र भेजा था, तब प्रदेश के प्रभारी PL पुनिया रायपुर में मौजूद थे। उन्होंने खुद पूरे प्रकरण की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और आलाकमान को दी थी।
इधर, पंचायत विभाग छोड़ने के बाद से ही TS सिंहदेव भी आलाकमान से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। बीते सोमवार (18 जुलाई) को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के बाद भी सिंहदेव दिल्ली गए थे। हालांकि तब उन्होंने इस दौरे को पूर्व निर्धारित बताया था। तब TS सिंहदेव ने कहा था कि दिल्ली होते हुए अहमदाबाद बैठक में शामिल होने जा रहा हैं। इधर, पार्टी सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं को आलाकमान की तरफ से ही दिल्ली बुलाया गया है। इसी कारण दोनों एक ही समय पर वहां पहुंचे हैं।
चौबे को मिल चुकी है पंचायत की जिम्मेदारी
TS सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद CM ने इस विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे को सौंप दी है। CM बघेल के करीबी सूत्रों के मुताबिक CM बघेल ने यह फैसला वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर लिया है।