CG BIG NEWS : बैनर पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने का फरमान नक्सलियों ने किया जारी …
Naxalites issued a decree to celebrate martyrdom week by putting up banner posters.
बस्तर। नक्सलियों ने एक बार फिर से अबूझमाड़ के मुहाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। माओवादियों ने बारसूर पर नारायणपुर के मुख्य मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने का फरमान जारी किया है।
दरअसल, प्रतिवर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली संगठन के संस्थापक चारू मजूमदार व कन्हैया चटर्जी की याद में शहीद स्मृति सप्ताह का आयोजन करते हैं। साथ ही वर्ष भर में पुलिस की गोलियों से मारे गए नक्सलियों को भी शहीद बताते हैं। और उनकी याद में अंदरूनी क्षेत्रों में बनाए गए शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी करते हैं। यही कारण है कि पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी ने बीती रात नारायणपुर और बारसूर के मुख्य मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर सहित सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। सड़क पर बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही मालेवाही थाना से सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। इधर मुख्य मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को देखकर आने-जाने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।