POLITICAL NEWS: कांग्रेस का बड़ा एलान, प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा का उपचुनाव
POLITICAL NEWS: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से पहली बार लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी। राम्या हरिदास चेलाक्कारा से और राहुल ममकूटथिल पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। पलक्कड़ और चेलाकारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। राहुल के इस्तीफे के बाद ही कांग्रेस ने प्रियंका को वायनाड उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड लोकसभा सीट और कांग्रेस के शफी परमबिल और माकपा के के राधाकृष्णन द्वारा लोकसभा के लिए चुने जाने पर खाली की गई पलक्कड़ और चेलाकारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड में वरिष्ठ नेता एनी राजा को मैदान में उतारने वाली भाकपा ने अभी तक उम्मीदवार को अंतिम रूप नहीं दिया है। माकपा द्वारा भी जल्द ही पलक्कड़ और चेलाकारा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। भाजपा ने भी अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।