Trending Nowशहर एवं राज्य

पक्ष-विपक्ष के बिजली बिल को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी, सीएम भूपेश के बयान पर डॉ़. रमन सिंह ने किया पलटवार

रायगढ़। सीएम भूपेश के इस बिजली बिल की बढ़ोतरी को बयान पर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने भी उनपर पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 4 बार बिजली बढ़ाया जा चुका है। बिजली बिल अभी प्रति यूनिट 30 पैसे बढ़ाया गया है और 900 रुपए का बिल अब 1300 के भी ऊपर जाएगा। मतलब साफ है पक्ष-विपक्ष के बिजली बिल को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। लेकिन राज्य के लोगों को बिजली के बिल में बढ़ोतरी होने से तकलीफ तो हो रही है।

सीएम भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम वृंदावन पहुंचें। जहां पहुंचकर उन्होंने राज्य में बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर अहम बयान दिया है। सीएम ने कहा कि कोयला विदेश से आने के कारण फ्यूल चार्ज बढ़ा है। साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इसका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण कोयला उत्पादन देशभर में प्रभावित हुआ है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: