Trending Nowशहर एवं राज्य

इस जिले में पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला,आदेश जारी

रायगढ़। जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। बता दे की तीन निरीक्षक,एक उपनिरीक्षक,4 एएसआई व दो आरक्षक हो को ट्रांसफर किया गया है।

कोतवाली थाने का प्रभार सम्हाल रहे थाना प्रभारी मनीष नागर का तबादला कोरबा जिले हो गया है। उनके रिलीव होने के पश्चात कोतवाली का प्रभार चक्रधरनगर के थाना प्रभारी शनिप रात्रे को दिया गया है। इसी तरह शनिप रात्रे बिलासपुर से आने के बाद पहले खरसिया फिर चक्रधरनगर में प्रभारी के पद पर है। उनकी जगह रक्षित केंद्र से निरीक्षक प्रवीण मिंज को चक्रधरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र के ही निरीक्षक सुंदरलाल बांधे को पूर्व के आदेश में थाना प्रभारी कापू बनाया गया था जिसे निरस्त कर यथावत रक्षित केंद्र ही रखा गया है। आदेश जारी….

birthday
Share This: