देर रात ओमेगोज पब पर पुलिस का छापा, बाहर शराब बेचते गार्ड पकड़ाया, छापे से पहले पब बंद कर भागे संचालक

बिलासपुर : स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस ने ओमेगोज पब पर शराब पार्टी के दौरान छापा मारा। ओमेगोज पब में देर शाम से युवाओं की एंट्री शुरू हो गई थी। इस दौरान पब के बाहर सड़क पर खड़े लोगों को भी शराब सप्लाई की गई। ड्राई डे पर शराब बेचने का वीडियो सामने आने के बाद आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने छापा मारा, हालांकि तब तक पब बंद हो चुका था। इस पर पब के गार्ड के खिलाफ ही बाहर शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक लिंक रोड स्थित ओमेगोज बार में स्वतंत्रता दिवस के दिन रविवार को भी रोज की तरह पार्टी की जा रही थी। शहर के युवा यहां खाने-पीने के साथ शराब पीने के साथ-साथ डांस कर रहे थे, जबकि इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक होती है। आबकारी विभाग को सूचना मिली तो छापा मारा, हालांकि भनक लगने पर लोगों को बार से बाहर कर बंद कर दिया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड बाहर लोगों को शराब सप्लाई करते हुए पकड़ा गया। आबकारी विभाग की प्रभारी कमिश्नर नीतू नोतानी ने कहा है कि ओमेगोज बार के परिसर में स्वतंत्रता दिवस में शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर टीम भेजी गई थी। वहां जांच करने पर बार बंद पाया गया, हालांकि बार के गार्ड ने आबकारी टीम की ओर से भेजे गए ग्राहक को बीयर उपलब्ध कराई गई थी, इस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
क्या होता है ड्राई डे?
ड्राई डे आम तौर पर पर्व-त्यौहार या चुनावों के दिन पड़ते हैं। जैसे कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गांधी जयंती (दो अक्टूबर) और देशव्यापी चुनाव के दिनों पर पूरे देश में ड्राई डे रहता है। वहीं, अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्यौहारों और कारणों के चलते अलग-अलग ड्राई डे होते हैं। इस दिन शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगी होती है। बार और शराब की दुकानें इस दिन बंद रहती है।