Trending Nowक्राइम

अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, 17 बाइक बरामद

मनेंद्रगढ़: पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 17 बाइक बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से शुक्रवार को सूचना मिली कि सूरज सिंह उर्फ अमोल पिता अमर सिंह (29) निवासी पथरों गौरला पेंड्रा मरवाही और शन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे (26) निवासी वार्ड नंबर 8 सरोवर मार्ग मनेन्द्रगढ़ चोरी की बाइक बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखांड के ग्रामीण अंचल में लगातार घूम रहे हैं।

जब्त बाइक की कीमत 7 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने इन बाइक को मनेन्द्रगढ़, झगराखांड, सूरजपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों ने पूर्व में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।मामले में आरोपियों की घेराबंदी पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 17 नग बाइक अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है। इन बाइक को मनेन्द्रगढ़, झगराखांड, सूरजपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया।

वाहनों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर चोरी की बाइक बरामद कर लिया गया है। इसके पहले भी दोनों आरोपी मनेन्द्रगढ़, झगराखांड, पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हंै। आरोपियों के खिलाफ धारा 41(14), 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, इस्ताक खान, पुरुषोत्तम बघेल, प्रमोद यादव, जितेन्द्र ठाकुर, संजय कांटा, राकेश शर्मा, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमारी, विनीत सोनी शामिल थे।

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में चारी करते थे। आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2016 से 2022 तक साढ़े छह साल में कुल 17 बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। जीपीएम निवासी आरोपी सूरज के कब्जे से पहले की चोरी की गई 6 बाइक जब्त की गई है। हालांकि आरोपी सूरज ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ मनेन्द्रगढ़ रहता था।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: