राजनांदगांव। शहद के लिए पेड़ पर चढ़ रहे भालू की शिकारियों के फंदे पर फंसने से मौत हो गई. यह घटना मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र के औंधी इलाके के शारदा-मुंदेली गांव के पास की है. इसकी पुष्टि प्रभारी रेंजर अय्यूब खान ने की है.
प्रभारी रेंजर ने बताया कि मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र के जंगल में शहद के लिए पेड़ पर चढ़ रहा भालू शिकारियों के फंदे में पेड़ के ऊपर बांधे गए तारों में फंस गया. भालू कुछ देर तड़पने के बाद दम तोड़ दिया. वन अमले के सामने भालू का शव पेड़ से उतारने की बड़ी चुनौती है, क्योंकि मधु मक्खियों ने भालू के शव को घेर रखा है. भालू के शव को फंदे से निकालने में वन विभाग का अमला व ग्रामीण जुटे हुए हैं.