Trending Nowशहर एवं राज्य

पीएम मोदी की बिलासपुर में ऐतिहासिक होगी सभा : नारायण चंदेल

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पीएम मोदी के दौरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बिलासपुर में ऐतिहासिक सभा होगी. वहीं देर रात तक चली भाजपा की बैठक को लेकर जानकरी देते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की समीक्षा की गई. यात्रा भाजपा को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सहायक साबित होगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भी अपना बयान दिया है.

प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. परिवर्तन यात्रा चली है. एक परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर की प्रारंभ हुई, 16 सितंबर को दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरू हुई जिसमें मैं था. यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 14 से 15 दिन तक यह परिवर्तन यात्रा चली. अमित शाह और जेपी नड्डा ने इसकी समीक्षा की. यह यात्रा भाजपा को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बनाने के किए सहायक सिद्ध होगी. कांग्रेस सरकार के असली चेहरे को हमने उजागर करने का काम किया है.

भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर चंदेल ने कहा कि कल पीएम मोदी आ रहे हैं. उसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई. जल्द दूसरी लिस्ट आएगी. पीएम मोदी शनिवार को बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे, पानी बरसात के बाद भी लोग सभा में लाखों की संख्या में आयेंगे. पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 अक्टूबर को होनी वाली बैठक पर नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसमें ही सब फाइनल होगा. बैठक के बाद जल्द प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा.

इस बार के चुनाव में भाजपा महिलाओं को कितना रिस्पॉन्स देगी इसपर नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा महिलाओं को आगे रखती है. कांग्रेस ने 60-70 साल में महिला आरक्षण बिल जारी नहीं किया. पीएम मोदी ने एक झटके से इसको कर दिया. देश में इसका स्वागत हो रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशियों के अब तक सूची जारी नहीं होने पर चंदेल ने कहा कि भाजपा की पहली सूची 17 अगस्त को आई करीब डेढ़ महीने होने जा रहा है. कांग्रेस ने 6 सितम्बर की सूची आ जाएगी कहा था? कांग्रेस में अंतर्विरोध है. हमारी दूसरी सूची आ जाएगी, उनकी पहली भी नहीं आएगी.

राजधानी में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि लोगों के दिल दिमाग में डर बैठ गया है. ये जो सरकार है आम आदमी को सुविधा नहीं दे सकती है. जशपुर, कोरिया, सरगुजा में इतनी घटनाएं हो रही है. ये घटनाएं प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रहा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि इतने साल तक सत्ता में थे. आज भाजपा की सरकार है, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं. कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में है. कांग्रेस अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाए उन्होंने 5 साल में क्या-क्या किया है? आप अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाए. कांग्रेस ने किसी भी जिले और शहर में अस्पताल, स्कूल, जैसे कोई एक काम नहीं किया है.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: