मध्य प्रदेश में आज 100 करोड़ के रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, चुनावी साल में दलितों को साधने की कोशिश

Date:

नई दिल्ली। PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM Modi: इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कोटा-बीना परियोजना की बात करें तो इसमें लगभग 2475 करोड रुपए अनुमानित लागत आएगी।

PM Modi: ये परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां के साथ एमपी के अशोकनगर, सागर और बीना से गुजरने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करेंगे। वहां 100 करोड़ से बनने वाली भव्य मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।

मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

  • PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 11.50 बजे वायुसेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • PM मोदी का दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • खजुराहो एयरपोर्ट से PM मोदी दोपहर 1.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2.05 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आएंगे।
  • जहां से वो कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
  • दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2.45 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेगे।
  • PM मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे।

PM Modi: इसी साल के अंत तक चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। अभी यहां शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। हालांकि संख्याबल के लिहाज से कांग्रेस भी यहां मजबूत है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस पूरे जोश में है। ऐसे में यहां भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला होना है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related