Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI TWEET BREAKING : पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि, ट्वीट कर जताया गहरा दु:ख ..

PM MODI TWEET BREAKING: PM Modi confirmed the death of the President, expressed deep grief by tweeting..

पूर्वी अजरबैजान में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में कुछ अधिकारी भी सवार थे और उनकी भी मौत हुई है. हादसे के शिकार हुए हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’

आपको बता दें कि इसी चॉपर पर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारी अजरबैजान से लौट रहे थे,तभी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रेस्क्यू टीम पूरी तरह तबाह हो चुके हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंच चुकी है. तेहरान टाइम्स ने बताया कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है.

40 टीमें कर रही थीं रेस्क्यू

घटना के बाद से ही 40 अलग-अलग रेस्क्यू टीम को जंगलों और पहाड़ी इलाकों में भेजा गया था. लेकिन बेहद खराब मौसम के कारण इस क्षेत्र में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया था. जबकि आकाश मार्ग से वहां पहुंचना संभव नहीं है.पहाड़ी इलाके और भौगोलिक बाधाओं की वजह से राष्ट्रपति की टीम के साथ गए लोगों से संचार लगभग असंभव हो गया था. एक ईरानी टेलीविजन रिपोर्टर ने कहा कि जैसे-जैसे शाम हुई अंधेरा बढ़ता गया और ठंड भी बढ़ती गई. इलाके में सड़कें पक्की नहीं होने, बारिश और कीचड़ होने की वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल तक पहंचने में काफी दिक्कत हुई.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: