Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI STATEMENT : मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती, पीएम का कांग्रेस पर निशाना

PM MODI STATEMENT: Modi’s guarantee starts from where hope from others ends, PM targets Congress

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राष्ट्र को समर्पित करते हुए 47,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरियोजनाओं आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के नवसारी में कपड़ा उद्योग के लिए पहलेपीएम मित्र पार्ककीआधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने नवसारी में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित अन्य विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पणकिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “थोड़ी देर पहले वडोदरा, नवसारी, भरूच, सूरत और दूसरे क्षेत्रों को हजारों करोड़ रुपए के नएप्रोजेक्ट्स मिले हैं। टेक्सटाइल बिजली और शहरी विकास से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं के लिए सभी कोबधाई।उन्होंने कहा कि आजकल पूरे देश में एक चर्चा जोरो पर चल रही है। वे चर्चा है मोदी की गारंटी। देश का बच्चाबच्चा कह रहाहै मोदी ने जो कह दिया वो करके दिखाता है।

पीएम मोदी ने की 5F की बात

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था। इसका मतलब थाफार्म, फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे, यहीपरिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे।नवसारी में पीएम मोदी ने कहा, “पीएम मित्र पार्क भी इसी अभियान का हिस्सा है। नवसारी मेंजिस पीएम मित्र पार्क का काम शुरू हुआ है, वो टेक्स्टाइल सेक्टर के लिए देश का पहला ऐसा पार्क है। इससे कपड़ा उद्योग को बलमिलेगा। कपड़ा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहलीबार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखानहीं सोना पड़ेगा, उसे दर्द नहीं सहना पड़ेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है।प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा कि कैसे कांग्रेस के लोगमोदी की जाति को अपशब्द बोल रहे हैं लेकिन उनके ऐसा करने से 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतने का हमारा संकल्प दृढ़ होजाएगा

कांग्रेस नेता नकारात्मकता में जी रहे

पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भीनकारात्मकता में जी रहे हैं और नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री गुजरात के मेहसाणा जिले में वालीनाथमहादेव मंदिर का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 8,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओंका उद्घाटन और उनका शिलान्यास भी किया। मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में लंबे वक्त तक कांग्रेस ने विकास और विरासत के बीचटकराव और शत्रुता पैदा की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए तो वह कांग्रेस है जिसने दशकों तकदेश पर राज किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर जैसे पावन स्थल को भी विवाद का कारण बनाया।’’

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: