PM Modi speech: राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी, जानिए यहां …

Date:

PM Modi speech: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सोमवार को देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को पूरा किया है। हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री को सीधा संदेश दिया है कि भारत पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद को मिटाने के लिए बात करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें….

पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा। मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं।”

उन्होंने कहा, “हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है। मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।” 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है। जो निर्दोष लोग छुट्टी मना रहे थे, उन्हें उनके परिवारों के सामने, उनका धर्म पूछकर मार दिया गया।

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि ‘की हमारी बहनो, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

पाकिस्तान ने सीमा पर हमला किया, हमने सीने पर वार किया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद कर दिया तो पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ दिया। आतंकियों पर हुए वार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने हम पर वार किया, लेकिन हमने पाकिस्तान के सीने पर वार किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related