PM MODI SPEECH : कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखा, पीएम ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
PM MODI SPEECH: Congress kept India’s defense sector weak, PM targeted Pakistan
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दमोह जिले के इमलाई ग्राम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश में यह चौथी सभा है। दूसरे चरण की दमोह संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके विरूद्ध कांग्रेस की ओर से तरवर सिंह लोधी चुनावी मैदान में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर, बैतूल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । वे भोपाल में रोड शो भी करेंगे।
क्या बोले पीएम मोदी –
पीएम मोदी ने कर कि दशकों तक कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखा। ये लोग सेनाओं के लिए हथियार खरीदने में भी अपना स्वार्थ देखते थे। कांग्रेस की सरकार बनी रही होती तो तेजस फाइटर प्लेन आसमान की बुलंदिया नहीं देख पाता। भारत की पहचान अब दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश की बन गई है। इस साल ही भारत ने 21 हजार करोड़ रुपये दूसरे देशों को बेचे हैं। अब हम ब्रह्मोस मिसाइल को भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हर लाभार्थी को शत प्रतिशत सुविधाएं मिलेगी। हम देश में तीन करोड़ नए घर बनाएंगे।
हर परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है, इसी को ध्यान में रख मोदी ने अगले पांच साल के लिए मुफ्त राशन की सीमा बढ़ा दी है।
हम 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर केन बेतवा लिंक परियोजना को तेजी से पूरा कर रहे हैं। 70 लाख से अधिक गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जा रहा है।
पीएम सूर्य घर योजना से बिजली का बिल जीरो होगा।
गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के युवा व्यापार नहीं कर पाते थे, इसके लिए हमने मुद्रा योजना शुरू की
पहले रेहड़ी और फुटपाथ पर काम करने वालों को कोई नहीं पूछता था, उन्हें पीएम मोदी स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है।
मेरा भारत ही मेरा परिवार है, जो भी कर रहा आपके लिए कर रहा हूं
अयोध्या में अंसारी परिवार है, इनकी दो पीढ़ियों ने बाबरी मस्जिद के पक्ष में कोर्ट में लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी अंसारी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी वे आए।
आज दुनिया के कितने ही देशों की स्थिति बहुत खराब है। कई देश दिवालिया हो रहे हैं। हमारा एक पड़ोसी, जो आतंक का सप्लायर था, वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है।
मुरैना में भी होगी सभा
प्रधानमंत्री की 25 अप्रैल को मुरैना में भी चुनावी सभा होनी है। मप्र में तीसरे चरण की इन सभी सीटों पर सात मई को मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान के दो दिन पहले मध्य भारत की इन सीटों पर प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की दोपहर दमोह पधारे। वह दमोह में लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर 2023 को लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे।
इसके ठीक 5 माह बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का दमोह आगमन हुआ है। इतिहास में यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री 5 माह के अंदर दो बार दमोह आया हो । इसके पूर्व वर्ष 1989 के बाद 34 वर्षों बाद यह पहला अवसर था जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आया था। अभी तक दमोह जिले के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री का आने में यह चौथा अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आया है।
वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री चरण सिंह ने दमोह आकर उमा मिस्त्री की तलैया में एक जनसभा को संबोधित किया था। वहीं उसके उपरांत वर्ष 1989 में प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने आकर जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में तहसील ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था।
उसके उपरांत 34 वर्षों बाद 8 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दमोह आकर दमोह संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। इसके उपरांत यह चौथा अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री का दमोह आगमन हो रहा है और वह भी ऐसे प्रधानमंत्री का जो 5 माह के अंतराल में दूसरी बार दमोह आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमलाई के समीप एक मैदान में दमोह संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सुबह 9:20 पर दिल्ली से चलकर खजुराहो हवाई अड्डे पर उतरे थे।