Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LOK SABHA CHUNAV VOTING : संवेदनशील इलाकों में 3 बजे तक मतदान पूरा, बस्‍तर में 39.94 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक बस्‍तर तो सबसे कम बीजापुर में वोटिंग

CG LOK SABHA CHUNAV VOTING: Voting completed in sensitive areas till 3 pm, 39.94 percent voting in Bastar, highest in Bastar and lowest in Bijapur.

बस्तर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां नक्‍सल प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्‍कर भाजपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी। वोटिंग के बाद प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।

बीजापुर में मतदान करने पहुंचा दूल्‍हा –

मंगल परिणय सूत्र में बंधने से पूर्व दूल्हा दीपक गुप्ता लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने बीजापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 160 राउतपारा में पहूंचे और मतदान किया। दूल्हा दीपक ने कहा, देश को मजबूत लोकतंत्र देना, हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। युवाओं को इस महापर्व में भाग लेने आगे आना चाहिए। बता दें कि दूल्हा दीपक गुप्ता बारात निकलने से पहले परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। जहां सभी ने मतदान किया। मालूम हो कि दूल्हा दीपक गुप्ता की बारात भोपाल जाने वाली है।

NMDC किरंदुल मुख्य महाप्रबंधक ने किया मतदान –

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रही है। इस लोकतंत्र के महापर्व में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक, महाप्रबंधक खनन एसके कोचर, उपमहाप्रबंधक बीके माधव ने किरन्दुल स्थित बीआइओपी स्कूल पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपमहाप्रबंधक माधव ने बताया, प्रजातंत्र के इस महापर्व में परियोजना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपील किया गया था तथा सभी कर्मचारियों ने निर्वाचन में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं मतदान किया।

बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान की जा रही है। बता दें इस बार 18 प्लस युवा यानी नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही सभी आयु वर्ग के मतदाता किरंदुल के 21 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। चुनाव के लिए पुलिस एवं सुरक्षाबल मुस्‍तैद हैं तथा कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहें हैं।

 

 

 

 

 

Share This: