PM MODI : पीएम ने RSS शताब्दी पर किया स्मृति सिक्का जारी, जानिए क्या कहा …

PM MODI : PM releases commemorative coin on RSS centenary, know what he said…
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025। विजयादशमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना शताब्दी समारोह में भाग लिया। समारोह डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने विशेष स्मृति डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं
स्मरणीय समारोह में प्रधानमंत्री ने संघ के स्वयंसेवक विजय कुमार मल्होत्रा के निधन का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि और विजयादशमी की बधाई दी और कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष का गवाह बनना उनके लिए गर्व का पल है।
पीएम मोदी ने बताया कि जारी सिक्के पर पहली बार भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है और संघ का बोधवाक्य भी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट में संघ के स्वयंसेवकों की देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों की झलक दिखाई गई है।
संघ के योगदान पर प्रकाश
पीएम मोदी ने संघ के सामाजिक और राष्ट्र निर्माण कार्यों का भी जिक्र किया :
संघ के स्वयंसेवकों ने आजादी के आंदोलन में योगदान दिया।
1956 के भुज भूकंप, 1984 के सिख दंगों और अन्य आपदाओं में स्वयंसेवक आगे रहे।
संघ ने आदिवासी परंपराओं, भाषा और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संघ ने समाज में छुआछूत और ऊंच-नीच की मानसिकता को दूर करने के प्रयास किए।
पीएम मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समर्पण और सेवा के प्रतीक हैं और देश के हर कठिन समय में आगे खड़े रहे हैं।
सौ वर्षों की परंपरा और राष्ट्र निर्माण
पीएम मोदी ने कहा कि संघ की स्थापना सौ साल पहले किसी संयोग से नहीं हुई थी, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और राष्ट्र चेतना की परंपरा का पुनरुत्थान था। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि संघ ने आज की चुनौतियों का सामना करने के लिए रोडमैप तैयार किया है।
पीएम मोदी ने संघ के सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनकी पीढ़ी के लिए गौरव और प्रेरणा का पल है।