दुमका मे PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा -चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर तेज होगी कार्रवाई…

दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में दुमका पहुंचे हुए हैं। यहां वह विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, यह मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार के पोषक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए कहा, ये दिन रात भ्रष्टाचार कर देश और झारखंड को लूटने में लगे हैं।
पीएम मोदी ने लव जेहाद का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि कांग्रेस जब तक शासन में रही, भ्रष्टाचार फलता-फूलता रहा। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक और तुष्टीकरण की राजनीति कर आइएनडीआइए (इंडी गठबंधन) देश को बांटने का खतरनाक खेल खेल रहा है। वह आगे कहते हैं कि नक्सलवाद का सबसे ज्यादा दंश आदिवासियों ने झेला है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की सुरक्षा खतरे में हैं क्योंकि जेएमएम सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने लव जेहाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लव जेहाद का शब्द सबसे पहले झारखंड में आया।