PM MODI RAIPUR VISIT : रायपुर में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी पूरी …

Date:

PM MODI RAIPUR VISIT : Preparations complete for PM Modi’s grand welcome in Raipur…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव समारोह में भाग लेने रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को दौरे से पहले सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से नवा रायपुर M-01 आवास तक 12 मंच तैयार किए गए हैं, जिन पर लोकनृत्यों के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा। शैला नृत्य, पंथी नृत्य और राउत नाचा सहित विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंचों पर कलाकारों के साथ BJP कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माण को 25 साल पूरे होंगे और इस रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य में आएंगे। दिनभर में उनके पांच कार्यक्रम होंगे। पहले वे सत्य साईं अस्पताल पहुंचेंगे, जहां 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया जाएगा।

पीएम मोदी ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे, जिसमें जनजातीय समाज के 14 विद्रोहों का चित्रण किया गया है। नए विधानसभा भवन में पक्ष-विपक्ष के विधायकों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। 31 अक्टूबर की रात पीएम मोदी रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

नक्सलियों के सरेंडर और सुरक्षा की बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नक्सलवाद के खिलाफ संकल्प मजबूत है। जवान पूरी ताकत के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और प्रभावी पुनर्वास नीति के कारण नक्सली सरेंडर कर रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...