Trending Nowदेश दुनिया

पीएम मोदी आज मथुरा दौरे पर, मीराबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाले उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ के तत्वावधान में आयोजित ब्रज रज उत्सव और मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मथुरा आएंगे। ब्रजरज उत्सव में सांसद हेमामालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। प्रधानमंत्री इससे पूर्व श्री कृष्ण जन्म स्थान पर दर्शन करेंगे। पीएम करीब तीन घंटे 10 मिनट मथुरा में रहेंगे।

पीएम गुरुवार को 3:50 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। सांयकाल 4:15 बजे उनका हेलीकाप्टर सेना के परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से पीएम 4:25 बजे कार से रवाना होंगे और पहले श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेंगे। श्री कृष्ण जन्म स्थान पर गर्भ ग्रह, केशव देव और भागवत भवन में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान के लिए रवाना होंगे और  वहां आयोजित कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।मीराबाई जन्मोत्सव में पीएम 7:30 बजे तक रहेंगे, जिसमें मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमामालिनी प्रस्तुत करेंगी। ये नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की है। पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। पीएम मीराबाई पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में पीएम का करीब संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी शाम 7:40 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकाप्टर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: