
जांजगीर। पुलिस ने ग्राम कोसा व जेवरा में जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों को पकड़ लिया है। जुआरियों के पास से 4170 रुपए जब्त हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से जेवरा और कोसा में जुआ चलने की सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम कोसा में अनिल पटेल, सुनील पटेल, विकास साहू, तिलोकवा पारा में रामशंकर साहू, ओम प्रकाश साहू, वीरेंद्र साहू, लच्छी राम पटेल जुआ खेलते पकड़े गए। वहीं जेवरा में शत्रुघ्न जायसवाल, राजकुमार यादव, संतोष यादव को जुआ खेलते पकड़ा गया