Home chhattisagrh PM MODI NAVA RAIPUR : PM मोदी करेंगे नवा रायपुर में अटल...

PM MODI NAVA RAIPUR : PM मोदी करेंगे नवा रायपुर में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

0

PM MODI NAVA RAIPUR : PM Modi will unveil the statue of Atal ji in Nava Raipur.

रायपुर, 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नवा रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे और विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण के बाद सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और एक नवंबर को सुबह 9 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के नए ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जो नवा रायपुर के सेक्टर-14 में करीब 52 एकड़ में बना है।

विधानसभा परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अब उद्घाटन के लिए तैयार है। वहीं, मौजूदा विधानसभा में लगी महात्मा गांधी और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं भी नए परिसर में स्थानांतरित की जाएंगी।

मोदी यहां विधायकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाएंगे और लगभग 5 हजार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे, जिनमें नगरीय निकाय व पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए 40 आईएएस और आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन और जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version