Home chhattisagrh CG BREAKING : सीएम साय का कड़ा संदेश, आरोपों की जांच होगी,...

CG BREAKING : सीएम साय का कड़ा संदेश, आरोपों की जांच होगी, दोषी को मिलेगी कार्रवाई …

0

CG BREAKING : CM Sai’s strong message, allegations will be investigated, guilty will face action…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आईपीएस रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि चाहे कोई भी अधिकारी हो, अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची की माता की तेरहवीं कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ उपस्थित मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने आईपीएस डांगी पर लगे आरोपों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने यह स्पष्ट किया।

बताया जा रहा है कि 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने पिछले सात सालों से उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को डिजिटल साक्ष्यों के साथ शिकायत सौंपकर कहा कि डांगी ने दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए लगातार उन्हें परेशान किया।

विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि जांच का सम्मान किया जाए और दोषियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version