कोरबा। SECL गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर CISF जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारी दीपका थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से उनका पुनर्वास और रोजगार सुनिश्चित नहीं किया गया है, जिससे उनका आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।