Home देश दुनिया अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान...

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

0

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और एकरूपता के नाम पर एक बड़ा फैसला लिया है। नए आदेश के तहत अब सिख और मुस्लिम सैनिकों सहित सभी जवानों को दाढ़ी कटवानी होगी और बाल छोटे रखने होंगे।

रक्षा मंत्री पीट हेजसेथ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 90 दिनों के भीतर सभी शाखाओं को “शेविंग वेवर्स” यानी दाढ़ी रखने की छूट खत्म करनी होगी। इस फैसले ने धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

सिख और मुस्लिम संगठनों ने इस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि यह धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म में दाढ़ी और बाल न काटना धार्मिक पहचान का प्रतीक है, और यह फैसला धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।

मानवाधिकार समूहों ने भी पेंटागन से निर्णय वापस लेने की मांग की है। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम सेना में समानता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version