बस्तर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है तो सिर फोड़ने की धमकी दे रहे
PM Modi CG Visit : आज PM मोदी छत्तीसगढ़ आए है। यहां वे बस्तर जिले के भानपुरी से लगे आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां मंच पर उनका मोटा अनाज से स्वागत किया। पीएम मोदी ने मंच से बलिराम कश्यप को याद किया। उन्होंने कहा, यहां का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां मैं और बलिराम जी ने दौरा नहीं किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हम न गए हो। जो पुरुषार्थ हमने किया, उसका ही आज परिणाम है। आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी के साथ हमेशा बहुत कुछ करने के लिए प्रयास करते रहते थे, कोई कमी नहीं रहने देते थे।
साथ ही PM मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, युवाओं पर हुए धोखे की जांच चल रही है। तब लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब है, सिर ऊंचा करके चलता है। धमकी से डरने वाला नहीं है मोदी, जिन्होंने गरीबों को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
मोदी बोले- गरीबी खत्म नहीं करूंगा चैन से नहीं बैठूंगा
बस्तर की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, जब घर में राशन नहीं होता था तब मां पर क्या बीतती थी मुझे पता है। जब तक गरीबी खत्म नहीं करूंगा चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा, कोरोना काल में मैने कहा था मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया, गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई। मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई। आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ। यह 24 बाय 7 और 2047 के लिए है। राम मंदिर बनने पर राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी खुशी, रामनवमी आ रही है, रामलला झोपड़ी में नहीं अब अपने मंदिर में हैं।