Home chhattisagrh PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी और जेलेंस्की की बैठक के दौरान...

PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी और जेलेंस्की की बैठक के दौरान भारत और यूक्रेन के बीच हुए ये 4 अहम समझौते

0

PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ऐतिहासिक यात्रा में यूक्रेन पहुंचे। 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई वार्ता में कई अहम समझौते भी हुए।

चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत और यूक्रेन ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इसमें कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता के क्षेत्र शामिल हैं। दोनों देशों ने इन क्षेत्रों में आपसी सहयोग के अदान-प्रदान पर सहमति जताई।

इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए युद्ध के साये में यूक्रेन की राजधानी कीव की ऐतिहासिक यात्रा शुरू की। उनकी यात्रा रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव के ताजा सैन्य हमले के बीच हो रही है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version