दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।”
बता दें कि शरद पवार ने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी सोमवार को मराठा छत्रप ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड में किसानों के साथ मिलकर रास्ता रोको आंदोलन में भाग लिया और प्याज पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। पवार ने आंदोलन में शामिल होकर अपने गृह राज्य के किसानों के प्याज के आंसू पोंछने की कोशिश की है।
केंद्र सरकार ने महंगाई पर काबू पाने के लिए 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र के इसी फैसले के खिलाफ सोमवार को किसानों ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन चलाया था, जिसमें शामिल होकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मांग की कि रसोई के सामान के निर्यात पर प्रतिबंध तुरंत हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में वह व्यक्तिगत रूप से संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।