Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI-CM SAI : नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ पर दिखा प्रधानमंत्री मोदी का स्नेह, कहा – “छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है”

PM MODI-CM SAI : Prime Minister Modi showed affection towards Chhattisgarh in the meeting of NITI Aayog, said – “The matter of Chhattisgarh is still pending”

रायपुर, 24 मई 2025। PM MODI-CM SAI नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान एक आत्मीय और प्रेरणादायक क्षण सबका ध्यान खींच गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामा और मुस्कराते हुए कहा – “छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है।” प्रधानमंत्री के इस एक वाक्य ने छत्तीसगढ़ के प्रति उनके स्नेह, विश्वास और गहरी रुचि को दर्शाया। इस पल के गवाह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी थे, जो मुस्कान के साथ इस आत्मीय संवाद को देख रहे थे।

PM MODI-CM SAI प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में हो रहे बदलावों, औद्योगिक निवेश की नई संभावनाओं और ‘आत्मनिर्भर बस्तर’ अभियान की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री साय की पहल की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर अब संघर्ष का नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बन रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ की पहचान बदल रही है – जहाँ कभी बंदूकें गूंजती थीं, वहां अब मशीनों की आवाज, स्टार्टअप्स की रचनात्मकता और युवाओं के हाथों में लैपटॉप दिख रहे हैं।

PM MODI-CM SAI मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट और एआई डेटा सेंटर की स्थापना, लिथियम ब्लॉक की नीलामी, और बस्तर से लेकर सरगुजा तक औद्योगिक निवेश को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।

PM MODI-CM SAI यह क्षण सिर्फ एक औपचारिक संवाद नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की स्वीकृति और मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व पर विश्वास का प्रतीक था। नीति आयोग की बैठक में जहां विभिन्न राज्यों ने अपने विकास मॉडल प्रस्तुत किए, वहां छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री की विशेष रुचि और सराहना हासिल की। यह स्पष्ट संकेत है कि छत्तीसगढ़ अब केवल एक उभरता हुआ राज्य नहीं, बल्कि भारत के समग्र विकास की धुरी बनने की ओर अग्रसर है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: