PM Modi Bihar Visit: बिहार में गरजे मोदी, बोले- गड़बड़ा गई सीमांचल की डेमोग्राफी…

Date:

PM Modi Bihar Visit: पटना। विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने फीता खोलकर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे।

उद्घाटन और शिलान्यास के बाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज यहां बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेल, हवाई अड्डे, बिजली, पानी से जुड़ी ये परियोजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी। आज यहां 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिला है। इन परिवारों के जीवन में एक नई शुरुआत हुई है।”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज देश के कुछ राज्यों सहित सीमांचल में डेमोग्राफी गड़बड़ा गई है। जब इसे बचाने के लिए लाल किले से अभियान शुरू किया गया तो कांग्रेस के लोग इन्हें बचाने के लिए यात्राएं निकालने लगे। ये घुसपैठियों के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। जो भी नेता घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हें चुनौती देते हुए कहता हूं कि वह चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे।

 

मोदी ने आगे कहा, भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और इसका सुपरिणाम देश देखेगा। राजद-कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में है। बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी। राजद के शासनकाल में हत्या, बलात्कार व फिरौती का दुष्परिणाम बिहार की महिलाओं ने भुगता है।

 

सीमांचल का विकास आवश्यक है। राजद-कांग्रेस के कुशासन का नुकसान इस क्षेत्र को उठाना पड़ा है। अब एनडीए सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र पर विकास का फोकस है। आज विपक्ष यह मानने को तैयार नहीं है कि बिहार भी विकास का कीर्तिमान बना सकता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related