देश दुनियाTrending Nowराजनीति

दो दिवसीय दौरा के लिए ब्रुनेई पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हाजी ने किया स्वागत

ब्रुनेई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई पहुंच गए हैं, प्रवासी भारतीयों के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका स्वागत किया। एक होटल में पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बच्चे से बातचीत की, जिसने उन्हें अपना स्केच भेंट किया और पीएम ने उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया, उन्होंने लिखा, अगले दो दिनों में ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर का दौरा करेंगे। इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान, उनके साथ भारत के संबंधों को और गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत-ब्रुनेई दारुस्सलाम राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा, मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मिलने के लिए उत्सुक हूं। सिंगापुर में, मैं राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग के साथ बातचीत करूंगा। हम प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के इच्छुक हैं

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: