PM IN AMERICA : पीएम मोदी ने की बोलती बंद, जब अमेरिकी पत्रकार ने अल्प संख्यकों पर पूछा सवाल ..

Date:

PM IN AMERICA: PM Modi stopped speaking, when American journalist asked questions on minorities..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में अपना जलवा दिखा रहे हैं। अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने बीते दिन गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पीएम मोदी और बाइडेन ने तमाम सवालों पर जवाब दिए। इस दौरान भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न से जुड़ा भी सवाल किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार द्वारा पीएम मोदी से ये भी सवाल किया गया कि आपकी सरकार मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा को बेहतर करने और फ्री स्पीच को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठा रही है। इस सवाल पर पीएम मोदी ने जो जवाब दिया वो हर किसी के लिए जानना जरूरी है।

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर पहुंचने के बाद मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक ओर जहां पहले ही इल्हान उमर समेत कुछ अमेरिकी सांसदों द्वारा पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार किया। तो वहीं, पीएम मोदी और जो बाइडेन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस मामले को भी उठाया गया। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के शामिल होने के बाद एक पत्रकार उनसे ये सवाल करता है कि, “दुनियाभर के नेता लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प ले चुके हैं। आपकी सरकार मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम बढ़ा रही है?”

लोकतंत्र हमारे पवित्र और साझा मूल्यों में से एक है। पूरे इतिहास में एक बात स्पष्ट रही है कि लोकतंत्र वह भावना है जो समानता और सम्मान का समर्थन करती है। लोकतंत्र वह विचार है जो बहस और चर्चा का स्वागत करता है। लोकतंत्र वह संस्कृति है जो विचार और अभिव्यक्ति को पंख देती है।

पत्रकार के इस सवाल पर पीएम मोदी भी जवाब देते हुए कहते हैं कि मुझे आश्चर्य होता है कुछ लोग कहते हैं कि लोकतंत्र है ही नहीं। लोकतंत्र तो हमारे रंगों में है। हम लोकतंत्र से जुड़े हुए हैं। उसी में जीते हैं ऐसे में किसी भी जाति, रंग, धर्म या किसी भी अन्य तरह का भेदभाव तो होता ही नहीं है। आगे अपनी सरकार का रुख साफ करते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि, “हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत का पालन करती है” ऐसे में लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव का सवाल ही नहीं उठता।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। इस संबोधन के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं। कई वीडियो में अमेरिकी सांसद मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए। तो वहीं, कुछ में वो पीएम मोदी संग सेल्फी और ऑटोग्राफ लेते दिखे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related