
PLANE CRASH BREAKING: Indian Air Force’s UAV aircraft crashes
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एक जासूसी विमान गुरुवार सुबह राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव में पहुंच गए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने टोही विमान में मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।
वायु सेवा के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं होते हैं और इसे रिमोट के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। सीमावर्ती इलाके में जासूसी गतिविधियों के ऊपर निगरानी रखने के लिए इस विमान को काम में लाया जाता है। जैसलमेर के पिथला गांव के पास तेज धमाके के साथ में यह प्लेन क्रैश हुआ है। तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग प्लेन क्रैश वाली जगह पर पहुंचे। प्लेन क्रैश होने के बाद किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आईएफ ने बयान जारी कर कहा कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।