Trending Nowअन्य समाचारशहर एवं राज्य

Petrol Diesel Price: जानिए आज कितने बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

रायपुर: जब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. तभी से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दिखाई दे रही है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price) में कमी करने के बाद आज भी दाम स्थिर बने रहे. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.86 रुपये है. जबकि डीजल 93.77 रुपये प्रतिलीटर है.महानगरों में पेट्रोल और डीजल की अपडेट कीमत:-

महा नगरपेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली104.0186.71
मुंबई109.9694.13
कोलकाता104.6589.78
चेन्नई101.3891.42
अहमदाबाद95.1189.11
जयपुर111.0895.70
भोपाल107.2190.86
रायपुर101.8693.77
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: