PENSION PLAN : एक बार भरें पैसा और जीवन भर मिलेगी पेंशन …

Date:

PENSION PLAN: Fill money once and get pension for life…

नई दिल्ली। एलआईसी देश की जानी-मानी बीमा कंपनी है। लाखों-करोड़ों लोग इससे जुड़े हुए हैं। एलआईसी भी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई बीमा पॉलिसी लाता रहता है। ऐसे ही एलआईसी ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम सरल पेंशन योजना है।

इस योजना की खास बात यह है इसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होगा और आपको पॉलिसीहोल्डर को जीवनभर पेंशन मिलती रहती है। यह एक एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है।

क्या है LIC New Pension Plan? –

एलआईसी की इस योजना में पॉलिसीहोल्डर को दो विकल्प दिए जाते हैं, जिसमें में आप एक विकल्प चुन सकते हैं। इसमें पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद लोन लेने की सुविधा दी जाती है।

पहला ऑप्शन –

पहला विकल्प लाइफ एन्युइटी के साथ 100 खरीद मूल्य का रिटर्न के साथ आती है। यह ऑप्शन सिंगल लोगों के लिए है। इसमें पति-पत्नी में से कोई एक जुड़ सकता है। जब तक पॉलिसीहोल्डर जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी। जब पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाएगी तो मूल प्रीमियम का भुगतान नॉमिनी को दे दी जाएगी।

दूसरा ऑप्शन –

योजना के दूसरे विकल्प में पति-पत्नी दोनों को जोड़ा जाता है। इसमें जो भी अंत तक जीवित रहेगा उसे जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी। इसमें जीवित रहते हुए व्यक्ति को जितनी पेंशन मिलती रहेगी, उतनी ही पेंशन पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु के बाद भी जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी।इसके बाद जब दूसरे पेंशनभोगी की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को मूल्य प्रीमियम दिया जाता है।

इमीडिएट एन्युटी प्लान –

यह प्लान एलआईसी का इमीडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इसमें मंथली, तिमाही, छमाही और साल में एक बार पेंशन लेने का ऑप्शन दिया जाता है। आप जो ऑप्शन चुनेंगे आपको उसी हिसाब से पेंशन मिलेगी।

कैसे लें यह प्लान –

इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको www.licindia.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें पेंशन 12000 हजार रुपये सालाना दी जाती है।

इसमें न्यूनतम खरीद मूल्य  वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर होगा। इस प्लान में कोई अधिकतम खरीद मूल्य नहीं है। इस प्लान को 40 साल से लेकर 80 साल के लोग खरीद सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...