शहीद स्व पंडित विद्याचरण शुक्ल को उनकी जयंती पर किया गया नमन, किया गया वृक्षारोपण, भनपुरी विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

रायपुर : शहीद स्व पंडित विद्याचरण शुक्ल पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती पर आज 2 अगस्त 2021 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी में वृक्षारोपण कार्य किया गया। कार्यक्रम में मान श्री जी स्वामी,अध्यक्ष जिला संघ ,श्री नागों राव सदस्य एम आई सी निगम रायपुर,श्रीमती गायत्री सिंह उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर,श्री जयशंकर तिवारी अध्यक्ष शाला विकास समिति प्राचार्य श्रीमती ममता सिंग जी,सुरेंद्रचौधरी,अखिलेश आमदे मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट, नमन साहू युवा समिति अध्यक्ष, महाराणा प्रताप उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव एवं वीर शिवाजी नगर पालिक निगम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमतराई के स्काउट गाइड एवं प्रभारी आदि उपस्थित थे। सभी सदस्यों के द्वारा प•शुक्ल को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई l