कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग में शामिल होने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना
रायपुर: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज आज सुबह दिल्ली रवाना हुए है. यहां वे कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग में शामिल होगे. वे कई बड़े नेताओ से मुलाकात करेंगे. बैज भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश की तैयारियों की जानकारी भी देंगे. आगामी 8 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
Cg Politics: बता दे बीते शनिवार को राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सरगुजा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान पायलट ने पदाधिकारियों से यात्रा के रोडमैप की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.