दुर्ग अक्षय तृतीया का पर्व गवली पारा स्थित राजीव भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही कांग्रेस भवन प्रांगण में गुड्डे-गुडिय़ा को शादी रचाई गई। इस दौरान मंडप सजे विधिवत विवाह की परंपराएं निभाई गई और गुड्डे-गुडिय़ों की शादी की विवाह गीत बजते रहे और बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उस पर जमकर डांस किया। शादी के बाद गुडिय़ों की विदाई की भी रस्म निभाई गई।अक्षय तृतीया पर पर सबसे ज्यादा बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। बच्चों को पर्व का महत्व बताने गुड्डे-गुडिय़ाँ की शादी रचाई गई।कांग्रेस महिलाओं की टोली ने निकली।छत्तीसगढिय़ा परंपरा को उजागर कर रहे हैं जो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष कन्या ढीमर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी के द्वारा राजीव भवन में गुड्डा गुडिय़ा का व्याह विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यतिथि विधायक अरुण वोरा,पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,महापौर धीरज बाकलीवाल,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष गया पटेल,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री रामकली यादव, कल्पना देशमुख, तुलसी साहू, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष कन्या ढीमर ने बताया कि दूसरी बार राजीव भवन में बड़े धूमधाम से गुड्डा-गुडिय़ा का व्याह पूरे रीति रिवाजों से मनाया गया है। नगाड़े के साथ बॉक्स में बज रहे फिल्मी गीत पर झूमते हुए बारात निकले। घरातियों ने भी उनका स्वागत किया। सारा इंतजाम बेहतर किया गया था। अक्ती के मौके पर भवन परिसर में विवाह गीत बजते रहे। उन्होंने बताया की गुड्डे-गुडिय़ों के ब्याह का निमंत्रण दिया था। गुडिय़ा की शादी में महिलाओं ने बच्चों के साथ चूलमाटी से लेकर हल्दी चढ़ाने की रस्म निभाई।एक आम शादी की तरह ही सभी रस्म परी की गई। जिसमे वर पक्ष से बारात लेकर आर.एन.वर्मा,गया पटेल जी, राधेश्याम शर्मा जी राजकुमार वर्मा,जगमोहन ढीमर सुरेश देशमुख विमल यादव थे। वश वधु पक्ष से मंजु वोरा, श्वेता बाकलीवाल, कन्या ढीमर महेश्वरी ठाकुर,निर्मला साहू राजेश्वरी मिश्रा,देवश्री साहू अश्वनी जांगड़े विभा भंडारकर निरुपमा जस्सल,छोटी साहू खुशी निर्मलकर,लता जंघेल किरण देशमुख,प्रीति साहू,दीपिका रावत बीनू राजपूत,मीना मानिकपुरी दीपिका साहू,धनवंतिन निषाद भूमिका देशमुख मौजूद थे। इस अवसर पर पिंकी झा कुंती ज्योति साहू पिंकी साहू ,लता साहू श्रद्धा सोनी निकिता मिलिंद रमा शर्मा जया ठाकुर संजू बिहारी खिलेश्वरी देवांगन सीता टंडन प्रियंका समेत बड़ी संख्या में आदि लोग मौजूद रहें। यह जानकारी दुर्ग शहर महिला कांग्रेस की मीडिया प्रभारी प्रीति साहू द्वारा दी गई।

