पटवारी सस्पेंड-महिला के घर संदिग्ध हाल में पकड़ाये पटवारी पर गिरी गाज

Date:

जांजगीर-आखिरकार अय्याशी पटवारियों को भारी पड़ी। ग्रामीणों ने लात-घूंसों से पिटाई तो की ही…सोशल मीडिया में वायरल VIDEO की वजह से मुंह दिखाने लायक नहीं रहे…रही सही कसर सस्पेंशन आर्डर जारी होकर पूरी हो गयी है। महिला के घर संदिग्ध हाल में मिले तीनों पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। जांजगीर एसडीएम ने तीनों के सस्पेंशन का आर्डर जारी किया है। सभी पटवारियों का निलंबन अवधि में अटैचमेंट बलौदा
ग्राम केरा के पटवारी संतोष दास मानिकपुरी , नैला पटवारी बुद्घेश देवांगन और अवरीद पटवारी बालमुकुंद राठौर का वीडियो इंटनरेट मीडिया में वायरल हो रहा है। एक जून की रात वे एक महिला के घर संदिग्ध अवस्था में मिले थे और ग्रामीणों ने तीनों पटवारियों की जमकर पिटाई कर दी। महिला के घर जाने की खबर एक पटवारी की पत्नी को मिली तो वह भी अपनी बहन के साथ बेलन लेकर पहुंच गई थी और उसने भी महिला व अपने पति की धुनाई की।

इस मामले में पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। हालांकि इस मामले में तीनों पटवारियों की तरफ से मामले में चुप्पी साध ली गयी थी, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद पूरा प्रकरण उजागर हो गया। शाम होते-होते कलेक्टर के निर्देश पर सस्पेंशन का आर्डर जारी हो गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related