chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बोलेरो ने 25 से ज्यादा ग्रामीणों को कुचला … कई मौत, गणेश विसर्जन जुलूस पर कहर

CG BREAKING : Bolero crushed more than 25 villagers… many dead, havoc on Ganesh immersion procession

जशपुर/पत्थलगांव, 03 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड़ गांव में ग्रामीण विसर्जन जुलूस में जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने भीड़ को रौंद दिया।

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत वाले मरीजों को अंबिकापुर रेफर किया गया है।

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर बोलेरो को जब्त कर लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

 

 

Share This: