chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

PARACETAMOL BATCH RECALL : छ.ग. में पैरासिटामोल बैच में गुणवत्ता कमी, CGMSCL ने फटकारा कंपनी को …

PARACETAMOL BATCH RECALL : Quality deficiency in paracetamol batch in Chhattisgarh, CGMSCL reprimanded the company …

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा 2024 में सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी और 650 एमजी की दवाइयों में गुणवत्ता कमी पाई है। जांच में बैच पर काले धब्बे पाए गए, जिससे ये दवाइयां आम उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं हैं।

CGMSCL ने कंपनी को निर्देश दिया है कि सभी संदिग्ध बैच तुरंत दवा गोदामों और स्वास्थ्य संस्थाओं से वापस लिए जाएं और उनकी जगह गुणवत्तापूर्ण नई खेप उपलब्ध कराई जाए। निगम ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने यह कदम नहीं उठाया, तो नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

 

 

 

Share This: