Trending Nowक्राइमदेश दुनिया

पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली,एफआईआर दर्ज

भोपाल। बीते कुछ दिनों से विवादों में घिरे छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री को अब जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग के फोन पर मिली है।अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने दी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
वही अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा बागेश्वर धाम सरकार को धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार अज्ञात नंबर से आए कॉल से अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पंडित लोकेश गर्ग की रिपोर्ट पर बमीठा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर में बताया कि थाना बमीठा पुलिस ने 23 जनवरी को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत अज्ञात अमर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share This: