Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्कूल में बेहोश होकर गिरी छात्राएं, अचानक जोर जोर से लगी चिल्लाने, आश्चर्य में पड़े लोग, क्या भूत प्रेत ..

CG BREAKING: Girl students fainted in school, suddenly started shouting loudly, people were surprised, what ghosts ..

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ऐसी घटना जिसने सबको आश्चर्य में डाल दिया है। जिले के ग्राम भैंसबोड़ में स्थित हाईस्कूल में इन दिनों छात्राओं के अचानक बेहोश होकर जोर-जोर से चिल्लाने का बड़ा मामला सामने आया है।

इस दौरान छात्राएं अजीब हरकत भी कर रही हैं। प्रार्थना स्थल और क्लास रूम में छात्राएं अचानक बेहोश हो रही हैं। अब तक 11 से अधिक छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। इस घटना से हड़कंप मच गया है। कल से लेकर आज तक 7 छात्राएं बेहोश हो चुकी है। लगातार हो रही इस घटना से अन्य स्कूली छात्राएं, शिक्षक व पालकगण परेशान है।

स्कूल प्राचार्य के मुताबिक नौ माह पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। छात्राएं क्‍यों बेहोश हो रही है, घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस मामले को देखते हुए ग्रामीण अपने स्तर में हनुमान चालीसा का पाठ, धूप एवं अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा कर हो रही घटना का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुच बेहोश हुए छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच कर रही है। सीएमएचओ जेएल उईके ने इस घटना को साइकोलाजी कारण बता रहे हैं। वहीं जांच के बाद ही वास्तविक कारण बताने की बात सीएमएचओ ने कही है। साथ ही छात्राओं को समझाइश दी जा रही है कि घबराए न। बहरहाल इस घटना से सभी सकते में है।

Share This: