PAKISTANI SPIES ARRETED : पाकिस्तानी जासूसों पर शिकंजा, अमृतसर में 2 गिरफ्तार

PAKISTANI SPIES ARRETED : Tightening grip on Pakistani spies, 2 arrested in Amritsar
अमृतसर, 4 मई 2025। PAKISTANI SPIES ARRETED जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। एक ओर जहां देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया, वहीं अब देश में सक्रिय जासूसों की धरपकड़ तेज हो गई है। राजस्थान के बाद अब पंजाब में दो पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।
अमृतसर में दो जासूस गिरफ्तार
PAKISTANI SPIES ARRETED अजनाला पुलिस ने सेना के निर्देश पर गांव बलड़वाल के दो निवासियों—फलकशेर मसीह (पिता: जिंदर मसीह) और सूरज मसीह (पिता: जग्गा मसीह)—को पाकिस्तान को संवेदनशील सैन्य जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों जासूस अमृतसर आर्मी कैंट और एयरबेस से जुड़ी जानकारी, तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान भेज रहे थे। इसके अलावा, उनके पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क में होने के भी प्रमाण मिले हैं। पूछताछ जारी है और सेना ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
राजस्थान में भी पकड़ा गया था पाकिस्तानी जासूस
PAKISTANI SPIES ARRETED एक दिन पहले राजस्थान के जैसलमेर जिले में भी पठान खान नामक जासूस को गिरफ्तार किया गया था, जो मोहनगढ़ के जीरो आरडी क्षेत्र में सेना की गतिविधियों की निगरानी कर रहा था। वह भी तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तानी एजेंसियों को भेज रहा था।
पाकिस्तानी रेंजर से भी पूछताछ
PAKISTANI SPIES ARRETED सूत्रों के मुताबिक, एक पाकिस्तानी रेंजर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सा है। सेना और पुलिस मिलकर जमीनी स्तर पर खुफिया नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं।
भगवंत मान का बयान
PAKISTANI SPIES ARRETED पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, “हम नशा, अपराध और अब जासूसी जैसे देशद्रोही कृत्यों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। पंजाब की धरती को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।”