chhattisagrhTrending Now

PACL Chitfund Scam: करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले PACL चिटफंड घोटाले में शामिल दो फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

PACL Chitfund Scam: . बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर पुलिस ने 70,000 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले के PACL चिटफंड घोटाले में शामिल दो फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पिछले सात साल से फरार चल रहे थे। रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि गुरमीत सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य पहले से जिला जेल में बंद हैं। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में करीब 70,000 करोड़ रुपए निवेश के नाम पर ठगे। इन पर पूरे देश में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरमीत सिंह (60 वर्ष) दिल्ली और सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष), गुरुग्राम, हरियाणा के रहने वाले हैं। यह मामला साल 2018 में रतनपुर थाने में दर्ज किया गया था, जब खैरखुंडी निवासी अनिल मधुकर ने शिकायत की थी कि PACL इंडिया लिमिटेड बीमा कंपनी ने निवेशकों को 5 साल में उनकी रकम दोगुनी करने और अधिक ब्याज देने का लालच देकर पैसे जमा कराए।

PACL Chitfund Scam: कंपनी ने प्रदेश के 1449 निवेशकों से कुल 42,782,451 रुपए जमा किए, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी राशि नहीं लौटाए। PACL इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह उर्फ तरलोचन, अनिल चौधरी लेधा, सिकंदर सिंह ढिल्लन और जोगिंदर टाइगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, घोटाले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश अब भी जारी है। इसी दौरान रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि गुरमीत सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य पहले से जिला जेल में बंद हैं। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में करीब 70,000 करोड़ रुपए निवेश के नाम पर ठगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय बिलासपुर में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This: