ऑनलाइन ऑर्डर किया था चिकन, लेकिन डिब्बे में पड़ी हड्डी और और दुखभरी चिट्ठी देख दंग रह गया शख्स

नई दिल्ली : जब से घर बैठे एक फ़ोन कॉल पर ही खाना मंगाने की सुविधा शुरू हुई है, लोगों का काम आसान हो गया है. ऑनलाइन फूड डिलिवरी की इस फैसिलिटी ने अकेले रहने वाले या फिर अचानक उठीं जोरों की भूख को शांत करने में बड़ी मदद कर दी है. जब कुछ खाने का मन करे, एक फ़ोन कॉल या फिर साइट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर आप घर बैठे मनचाहा खाना खा सकते हैं. लेकिन कभी कभी आपकी भूख को और तड़पने को मजबूर कर देती हैं कुछ घटनाएं.
भूखे शख्स ने ऑनलाइन चिकन ऑर्डर किया था लेकिन जब डिलिवरी बॉय ने खाना डिलिवर किया तो शख्स दंग रह गया. डिब्बे में हड्डी के साथ चिट्ठी पड़ी मिली. और चिकन नदारद था. दरअसल डिलिवरी बॉय ने खुद ही चिकन खाकर हड्डियां डिलिवर कर दीं.
भूखे डिलिवरी बॉय ने खा लिया चिकन और छोड़ दी चिट्ठी
चिट्ठी किसी और ने नहीं बल्कि उसी डिलिवरी बॉय ने लिखी थी जिसने खाना पहुंचाया था. शख्स को ऑर्डर किया चिकन उस डेलिवरी बॉय ने ही खा लिया था. उसने चिट्ठी में लिखा कि- ‘ उसने चिकन खा लिया है क्योंकि उसे बहुत तेज भूख लगी हुई थी. उसे माफ करना कि उसने ये खाना खा लिया. मान लीजिएगा कि आपने मेरे खाने का बिल दे दिया. मैं अंदर से काफी टूट चुका हूं और ये नौकरी भी छोड़ने जा रहा हूं.’ ऐसी दुख भरी चिट्ठी पढ़ने के बाद शख्स की समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे. उसने यह अनुभव सोशल साइट टिकटॉक पर साझा कर लोगों से इस बारे में राय मांगी कि उसे अब क्या करना चाहिए. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां डिलीवरी बॉय ने खाना खाकर जूठा या खाली डिब्बा पहुंचाया हो.