Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर उप सेना प्रमुख का बयान बोले- ‘चीन ने हमें हथियारों का टेस्टिंग लैब समझा’

Operation Sindoor: नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरी दुनिया ने देखा। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उप सेना प्रमुख ने कहा कि यकीनन ऑपरेशन सिंदूर से हमें बहुत सारे सबक सीखने को मिले हैं। FICCI के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने कहा कि जंग एक बॉर्डर पर हो रही थी लेकिन विरोधी तीन थे।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान मोर्चे पर सामने था, वहीं चीन उसे हर संभव मदद दे रहा था। हालांकि, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। पिछले पांच सालों में पाकिस्तान जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, उनमें से 81 फीसदी चीन के हैं।”
लाइव लैब की तरह कर रहा था हथियार टेस्ट
उन्होंने कहा कि चीन अपने हथियारों के साथ अन्य हथियारों को टेस्ट कर रहा था। वह लाइव लैब की तरह हथियारों को परख रहा था। तुर्किये ने भी पाकिस्तान को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता हो रही थी तो उस वक्त पाकिस्तान को हमारे वेक्टर्स के लाइव अपडेट्स चीन से मिल रहे थे। हमें मजबूत एअर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है, जिससे भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
‘हमारे स्वदेशी हथियारों ने किया बेहतरीन काम’
उप सेना प्रमुख ने कहा कि संघर्ष के दौरान हमारे कुछ स्वदेशी हथियारों ने बेहतरीन काम किया। लेकिन कुछ ने नहीं भी किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन से लाइव इनपुट मिल रहे थे। हमें इस पर तेजी से काम करना होगा।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, “जहां तक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर की बात है, हमें हमारे एअर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करना होगा। हमारे पास इजरायल की तरह आयरन डोम नहीं है। उस तरह की लग्जरी हमारे पास नहीं है क्योंकि हमारा देश बहुत बड़ा है और इन चीजों में बहुत पैसे लगते हैं।”
‘करनी होगी भविष्य की तैयारी’
उप सेना प्रमुख ने कहा कि हमें भविष्य की तैयारी करनी होगी और भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए थे। हालांकि, पाकिस्तान के सारे ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय एअर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था और पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया था।