कालेजों में कल से ऑनलाइन शुरु होगी परीक्षाएं

Date:

एक लाख 84 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
रायपुर।
 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में शनिवार से आनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और इस बार एक लाख 84 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पहले कर दिया गया हैं। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 तक होंगी और 7 बजे वेबसाइट, ईमेल व वाट्सएप ग्रुप के माध्यम प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए विद्यार्थियों को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है तथा जो छात्र उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
रविवि के कुलसचिव डाक्टर गिरीशकांत पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रविवि से संबंद्ध सभी कॉलेजों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जिस दिन वे परीक्षा देंगे उसी दिन उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य है, ऐसा न करने वाले परीक्षार्थी अनुपस्थित माने जाएंगे। इसलिए कालेजों के माध्यम से छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पहले कर दिया गया है ताकि वे समय रहते उन्हें जमा कर सकें। परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक आयोजित होंगी और छात्र-छात्राओं को विवि की वेबसाइट, ईमेल व वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुबह सात बजे प्रश्न पत्र मिलने शुरु हो जाएंगे। परीक्षार्थियों को दोपहर तीन बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए समय दिया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related