chhattisagrhTrending Now

एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन में ओंकर सिंह को अध्यक्ष एवं अफसर खान को महासचि पद पर किया गया नियुक्त

रायपुर। ओंकार सिंह को छत्तीसगढ़ एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन का अध्यक्ष एवं महासचिव अफसर खान की नियुक्त किया गया है, एड एजेंसी के चुनाव अधिकारी दीपक जैन, संरक्षक शिवाजी मंथानी व अजय जैन ने चुनाव कराने का निर्णय लिया, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने एक मत से अनुभवी ओंकर सिंह ( मीतनिशा एड.) को सर्वसहमति से अध्यक्ष एवं महासचिव अफसर खान को नियुक्त किया।

एटवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष ओंकार सिंह ने नई कार्यकारिणी गठित की। इस नई कार्यकारिणी में संरक्षक अजय जैन, दीपक जैन, शिवाजी मंथानी, महासचिव अफसर खान ( A.K एड.) , उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ( राघव एड.) सांस्कृतिक सचिव- मनीष राज्यवर्धन ( एम्बेसी कॉरपोरेट प्रमोशन ), ऋषभ जैन ( शांति विजय एड.) कोषाध्यक्ष हसन नकवी( उत्कल एड.), सहसचिव- विजय घोष (विजय एड.) जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र शुक्ला ( छत्तीसगढ़ डेल्टा) के अलावा अन्य सदस्य इंदिरा जैन, अतुल जैन, राजीव पाठक, राजेश, दुग्गड, एवं प्रणय चन्द्राकर , नितिन गिरिभट्ट, भीमसेन खन्ना, गिरीश अवधिया, अरिहंत दुग्गड़ शामिल हैं। होडिंग के लिए भी पांच सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जिसमें मनमोहन पारख, शिवाजी मत्थनी, अजय जैन, पंकज गुप्ता, प्रबोध जैन, शामिल हैं।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: