chhattisagrhTrending Now

महिला अग्रवाल संगठन द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर “नानी माँ का भक्तिमय आयोजन

रायपुर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की रायपुर जिला इकाई द्वारा दिनांक 28 से 30 अप्रैल तक “नानी माँ का भक्तिमय आयोजन” बड़े ही श्रद्धा हर्षोल्लास
एवं भक्ति भाव से सम्पन्न किया गया, कार्यक्रम मे श्रीमती सुमन मनकसिया जी के द्वारा कथा सुनाई गई और भजन सुनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से
राजीव अग्रवाल जी (अध्यक्ष सी.एस.आई.डी.सी),
छगन मुण्दड़ा (भाजपा संगठन),
दिनदयाल गोयल (मुख्य सलाहकार), श्री अशोक अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष),
अनीता अग्रवाल (संरक्षिका),
प्रियंका अग्रवाल (जिला अध्यक्ष),
सारिका खेतान (सचिव) एवं
संतोष डांडोडिया (कोषाध्यक्ष) सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की सफलता में प्रियंका अग्रवाल ने मुख्य आयोजक की भूमिका निभाई। साथ ही सहयोग देने वालों में सीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, हेमलता मित्तल, पिंकी अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल, निशा अग्रवाल एवं शशि अग्रवाल की अहम भूमिका रही।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सुदृढ़ करने का प्रेरणादायक माध्यम भी सिद्ध हुआ।

Share This: